Dhatu Aur Adhatu Objective Question [ Class 10, Chapter 3]
1. निम्नलिखित में कौन अधातु है ? (2018C)
A) कार्बन B) सोडियम C) एल्युमिनियम D) कैल्सियम उत्तर देखेंउत्तर – (A) कार्बन
2. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ? (2019 A)
A) Zn B) Ca C) Ge D) C उत्तर देखेंउत्तर – (C) Ge
3. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि: (2019A,2019C)
A) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है C) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है D) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है उत्तर देखेंउत्तर – (D) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
4. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ? (2016A)
A) Cu B) Ag C) AL D) Fe उत्तर देखेंउत्तर – (B) Ag
5. निम्नांकित में कौन उपधातु है ? (2016A,2021A)
A) Fe B) Cu C) Ni D) Sb उत्तर देखेंउत्तर – (D) Sb
6. पीतल है- (2016A,2021A)
A) धातु B) अधातु C) मिश्रधातु D) उपधातु उत्तर देखेंउत्तर – (C) मिश्रधातु
7. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ? (2015A)
A) CH2 B) CO2 C) CaCO3 D) NH3 उत्तर देखेंउत्तर – (C) CaCO3
8. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता? (2014C)
A) ताँबा B) गोल्ड C) जिंक D) पोटाशियम उत्तर देखेंउत्तर – (B) गोल्ड
9. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है (2014C)
A) 22 कैरेट B) 24 कैरेट C) 20 कैरेट D) 12 कैरेट उत्तर देखेंउत्तर – (B) 24 कैरेट
10. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ? (2014A,2019 A,2019C)
A) ब्रोमीन B) पारा C) तांबा D) एलुमिनियम उत्तर देखेंउत्तर – (A) ब्रोमीन
धातु और अधातु Objective Question 2025 (BSEB, Class 10: Chapter 3)
11. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ? (2014A)
A) सोल्डर B) पारा C) गन मेटल D) उपधातु उत्तर देखेंउत्तर – (A) सोल्डर
12. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है? (2014A)
A) Cu B) Hg C) Ag D) Au उत्तर देखेंउत्तर – (A) Cu
13. निम्न में से कौन अधातु है ? (2013C)
A) Fe B) C C) Al D) Au उत्तर देखेंउत्तर – (B) C
14. कार्बन क्या है ? (2012C,2021A)
A) धातु B) अधातु C) उपधातु D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर – (B) अधातु
15. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ? (2018A)
A) लोहा B) कैल्सियम C) सोडियम D) ऐल्युमिनियम उत्तर देखेंउत्तर – (D) ऐल्युमिनियम
16. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ? (2019 A)
A) AL B) Na C) Cu D) Fe उत्तर देखेंउत्तर – (B) Na
17. धातुओं की प्रकृति होती है। (2017)
A) विद्युत धनात्यक B) विद्या प्रणात्मक C) उदासीन D) इनमे से कोई नही उत्तर देखेंउत्तर – (A) विद्युत धनात्यक
18. लोहा एवं प्रस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है। (2013)
A) ताँबा B) चाँदी C) सोना D) जिंक उत्तर देखेंउत्तर – (D) जिंक
19. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है? (2018A)
A) विरंजक चूर्ण B) जिप्सम C) चूना पत्थर D) कच्चा चूना उत्तर देखेंउत्तर – (B) जिप्सम
20. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता (2018A)
A) एनोड B) कैथोड C) अपघट्य D) इनमें से सभी उत्तर देखेंउत्तर – (A) एनोड
21. जब मैग्निशियम फीता को जलाया जाता है तो उत्पन्न आग की लौ होती है: (2018 A)
A) पीली B) नीली C) चमकीली उजला D) लाल उत्तर देखेंउत्तर – (C) चमकीली उजला
22. लोहे (Fe) की परमाणु संख्या है (2012A)
A) 23 B) 26 C) 25 D) 24 उत्तर देखेंउत्तर – (B) 26
23. रॉयल जल एक्वारेजिया किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्नोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है? (2018A)
A) 3 : 2 B) 2:3 C) 3:1 D) 1:3 उत्तर देखेंउत्तर – (C) 3:1
24. एल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया(2019A) को क्या कहते हैं:
A) एथोडीकरण B) कैथोडीकरण C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर – (A) एथोडीकरण
25. जंगरोधी स्टील क्या है? (2019)
A) धातु B) अधातु C) मिश्रधातु D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर – (C) मिश्रधातु
26. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्त्व (2019)
A) CI2 B) F C) 02 D) Fe उत्तर देखेंउत्तर – (B) F
27. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ? (2019 C)
A) ताँबा B) लोहा C) ऐल्युमिनियम D) मैग्नीशियम उत्तर देखेंउत्तर – (C) ऐल्युमिनियम
28. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने चौगिक कहलाते है- (2016)
A) सह संयोजी B) विद्युत संयोजी C) कार्बनिक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर – (B) विद्युत संयोजी
29. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है? (2020 A)
A) Al B) Na C) Mg D) Cu उत्तर देखेंउत्तर – (B) Na
30. लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने के लिए जिनमें (2020 A)
A) ग्रीज लगाकर B) पैंट लगाकर C) जिंक की परत चढ़ाकर D) इन सभी उत्तर देखेंउत्तर – (D) इन सभी
Bihar Board Class 10 Most important Dhatu Aur Adhatu Objective Question
31. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ? (2020 A)
A) लिथियम B) यूनियम C) सिजियम D) मायान उत्तर देखेंउत्तर – (B) यूनियम
32. जस्ता का अयस्क है। (2017) (2021A)
A) सिनेबार B) र्जिक बड C) बॉक्साइड D) सोडियम कागड उत्तर देखेंउत्तर – (B) र्जिक बड
33. सिलिकन है एक: (2021 A)
A) धातु B) अधातु C) उपधातु D) मिश्रधातु उत्तर देखेंउत्तर – (B) अधातु
34. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है (2021A)
A) काला B) पीला C) हरा D) श्वेत उत्तर देखेंउत्तर – (D) श्वेत
35. गंधक की परमाणु संख्या है: (2021A)
A) 14 B) 15 C) 16 D) 17 उत्तर देखेंउत्तर – (C) 16
36. अधातु के ऑक्साइड होते हैं (2021A)
A) उदासीन B) अम्लीय C) क्षारीय D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर – (B) अम्लीय
37. ऐसे तत्त्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते हैं : (2021A)
A) उपधातु B) धातु C) अधातु D) मिश्रधातु उत्तर देखेंउत्तर – (B) धातु
38. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्त्व रहते हैं (2021A)
A) एल्युमिनियम एवं लेड B) चाँदी एवं निकेल C) निकेल एवं क्रोमियम D) मैंगनीज एवं क्रोमियम उत्तर देखेंउत्तर – (C) निकेल एवं क्रोमियम
39. एक धातु जो हथेली पर पिघलने लगती है
A) सोडियम B) सीजियम C) चाँदी D) लीथियम उत्तर देखेंउत्तर – (B) सीजियम
40. सर्वाधिक तन्य धातु है
A) सोना B) चाँदी C) प्लैटिनम D) जिंक उत्तर देखेंउत्तर – (A) सोना
41. मिश्रधातु में एक धातु पारद हो तो उसे क्या कहते हैं?
A) अमलगम गम B) इस्पात C) जस्तीकरण D) यशदलेपन उत्तर देखेंउत्तर – (A) अमलगम गम
42. एक अधातु जो गैसीय अवस्था में पायी जाती है
A) कार्बन B) सल्फर C) हाइड्रोजन D) फॉस्फोरस उत्तर देखेंउत्तर – (C) हाइड्रोजन
43. एक अधातु जो विद्युत का सुचालक होता है
A) कार्बन (ग्रेफाइट) B) कार्बन (हीरा) C) सल्फर D) नाइट्रोजन उत्तर देखेंउत्तर – (A) कार्बन (ग्रेफाइट)
44. निम्न में से सर्वोत्तम चालक है?
A) Al B) Ag C) Au D) Pb उत्तर देखेंउत्तर – (B) Ag
45. निम्न में उपधातु है-
A) कार्बन B) सिलिकॉन C) सल्फर D) पारा उत्तर देखेंउत्तर – (B) सिलिकॉन
46. MgO यौगिक में कौन-से आयन उपस्थित है?
A) Mg2+ और O2- B) Mg2- और 2Cl– C) Mg2+ और 2Cl– D) इनमें सभी उत्तर देखेंउत्तर – (A) Mg2+ और O2-
47. निम्नलिखित में कौन सा धातु सबसे अधिक विद्युत चालकता रखता है?
A) सोडियम B) चाँदी C) तांबा D) स्वर्ण उत्तर देखेंउत्तर – (B) चाँदी
48. निम्नलिखित में से किस धातु को पानी से काटा जा सकता है?
A) लोहा B) सोडियम C) एल्युमिनियम D) तांबा उत्तर देखेंउत्तर – (B) सोडियम
49. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे अधिक होता है?
A) सीसा B) तांबा C) टंगस्टन D) जस्ता उत्तर देखेंउत्तर – (C) टंगस्टन
50. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग बिजली के तारों में किया जाता है?
A) सोडियम B) तांबा C) एल्युमिनियम D) जस्ता उत्तर देखेंउत्तर – (B) तांबा