Class 10th Objective Question Chapter 5
1. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के कहानीकार हैं
A) सातकोड़ी होता B) ईश्वर पेटलीकर C) श्रीनिवास D) साँवर दइया उत्तर देखेंउत्तर- (D) साँवर दइया
2. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?
A) उड़िया B) गुजराती C) राजस्थानी D) कन्नड़ उत्तर देखेंउत्तर- (C) राजस्थानी
3. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?
A) 50 रुपये B) 75 रुपये C) 100 रुपये D) 150 रुपये उत्तर देखेंउत्तर- (D) 150 रुपये
4. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ? (2020A)
A) गोपाल दास नागर B) साँवर दइया C) के. ए. जमुना D) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र उत्तर देखेंउत्तर- (B) साँवर दइया
5. तीन बेटे की माँ है- (2019A)
A) मगम्मा B) सीता C) लक्ष्मी D) पाप्पाति उत्तर देखेंउत्तर- (B) सीता
6. ‘साँवर दइया’ किस भाषा के कहानीकार हैं ?
A) गुजराती B) उड़िया C) राजस्थानी D) कन्नड़ उत्तर देखेंउत्तर- (C) राजस्थानी
7. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है ?
A) घुटन B) आनंद C) खुशी D) सुख उत्तर देखेंउत्तर- (A) घुटन
8. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
A) पाप्पाति B) मंगम्मा C) लक्ष्मी D) सीता उत्तर देखेंउत्तर- (D) सीता
9. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहाँ की कहानी है ?
A) बिहार की? B) गुजरात की C) राजस्थान की D) उड़ीसा की उत्तर देखेंउत्तर- (C) राजस्थान की
10. सीता के कितने पुत्र थे ?
A) दो B) तीन C) चार D) पाँच उत्तर देखेंउत्तर- (B) तीन
11. सीता के बड़े लड़के का नाम था (2019 A )
A) शालीग्राम B) कैलास C) सर्वेश D) शंकर उत्तर देखेंउत्तर- (B) कैलास
12. अर्द्धविक्षिप्त-सी अवस्था किसकी थी ?
A) नारायण B) कैलास C) सीता D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) सीता
13. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसको प्रधानता दी गई है ? (2021A )
A) नारी B) पुरुष C) बच्चों D) कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) नारी
14. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसे महसूस होने लगा था कि आकाश अनंत है ? (2021A)
A) पुष्पा को B) भँवरी को C) बिज्जू को D) सीता को उत्तर देखेंउत्तर- (D) सीता को