लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. ‘कर्मवीरकथा’ का सारांश लिखेंप्रश्न : [2014AII]
उत्तर- कर्मवीर कथा में एक ऐसा प्रतिभाशाली कर्मनिष्ठ बालक की चर्चा है I जो निर्धन एवं दलित जाति में जन्म लेकर भी उच्च पद पर आसीन हो जाता विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आत्मबल को दृढ़ बनाए रखता है। बालक के सहज आकर्षण से प्रभावित होकर अध्यापक ने अपने विद्यालय में पढ़ाना शुरू किया । पढ़ाई जीवन की उत्तम गति है इस बात को उसने चरितार्थ कर दिया।स्नातक परीक्षा मेंविश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय लोक सेवाकी परीक्षा में भी स्वाध्याय और व्यापक विषय ज्ञान केकारण ऊँचा स्थान प्राप्तकिया
2.रामप्रवेश का जन्म कहाँ हुआ था ? अथवा, रामप्रवेश की जीवनी पर प्रकाश डालें ।[2016AII]
उत्तर- रामप्रवेश का जन्म बिहार राज्य अन्तर्गत ‘भीखनटोला’ नामक गाँवमें हुआ था । वे पुस्तकालयों में अनेक विषयों की पुस्तकों का अध्ययन कियाकरते थे। वे अध्ययन को छात्रों की पूजा मानते थे। अपने परिश्रम के परिणामस्वरूपकेंद्रीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में वे सफल रहे ।
प्रश्न 3. ‘कर्मवीर कथा’ से क्या शिक्षा मिलती है ?12014AI, 2018AII, 2020AI, 2021AIIअथवा, कर्मवीर कौन था एवं उसके जीवन से हमें क्या शिक्षा मिलतीहै ?[2020A1, 2021AII]
उत्तर- रामप्रवेश कर्मवीर कथा था। ‘कर्मवीरकथा’ पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि गाँव में रहने वाले दलित निर्धन छात्र भी मेहनत करने पर सर्वोच्च स्थान पर पहुँच सकते हैं। लगन, धैर्य, उत्साह और कठिन परिश्रम से मनुष्यकिसी भी कठिनाई पर विजय प्राप्त कर सकते हैं
प्रश्न 4. अपनी प्रगति चाहने वाले को क्या करना चाहिए ?[2018AII]
उत्तर-अपनी प्रगति चाहने वाले को लगन, धैर्य और उत्साह के साथ कठिन परिश्रम करना चाहिए । इस से व्यक्ति किसी भी कठिनाई पर विजय प्राप्त कर सकता है। मेहनती व्यक्ति अवश्य सफल होते हैं ।
प्रश्न 5. रामप्रवेश राम की चारित्रिक विशेषताएँ क्या थी ?[2018C]
उत्तर- एक शिक्षक ने रामप्रवेश को विद्यालय में लाकर उनकी पढ़ाई आरम्भ की। रामप्रवेश शिक्षा को असली धन मानकर परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने लगा । इस प्रकार उन्होंने उच्च शिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जब उनका नामांकन महाविद्यालय में हुआ तो वहाँ भी वे लोकप्रिय हो गए। हमे शापुस्तकालय तथा अपनी कक्षा में पूर्ण मनोयोग से बिना एक क्षण गँवाएअध्ययरनतरहने लगा । महाविद्यालय के पुस्तकालय में अनेक प्रकार के विषयों का अध्ययनकरके आत्मसात् कर लिया। स्नातक की परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थानप्राप्त करके महाविद्यालय की इज्जत बढ़ाई । (इसके बाद) विश्वविद्यालय तथानगर में रामप्रवेश चर्चा का विषय बन गया । पिता को कोई नहीं जानते भीविद्यापुत्र के कारण प्रसिद्ध हो गए। अर्थात् पुत्र के कारण पिता-माता की इज्जतबढ़ गई ।
प्रश्न 6. रामप्रवेश की प्रतिष्ठा कहाँ-कहाँ देखी जा रही है ?हुए[2019AI]
उत्तर- रामप्रवेश की प्रतिष्ठा, विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ प्रान्तीय प्रशासनएवं केन्द्रीय प्रशासन में देखी जा रही है। उनकी प्रशासन क्षमता और संकट के समय उनके द्वारा लिए गए निर्णय सबको मुग्ध कर देते हैं ।
प्रश्न 7. “शिक्षा कर्म जीवनस्य परमागतिः ” रामप्रवेश राम पर उपरोक्तकथन कैसे घटित होता है ?[2019AII]
उत्तर- ‘शिक्षा कर्म जीवनस्य परमागतिः’ यह कथन रामप्रवेश के चरित्र परप्रभाव डालती है । रामप्रवेश एक साधारण गाँव के साधारण परिवार के लड़के थे। एक शिक्षक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को वे समझ गए तो निरंतर अभ्यास करते हुए, भारतीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकिए ।हुए ?
प्रश्न 8. साक्षात्कार के समय समिति सदस्य रामप्रवेश पर क्यों प्रसन्न[2019C]
उत्तर – साक्षात्कार के समय समिति के सदस्य रामप्रवेश के व्यापक ज्ञान सेbअत्यन्त प्रसन्न हुए ।
प्रश्न 9. महाविद्यालय में प्रवेश के बाद रामप्रवेश किस प्रकार स्वाध्यायमें लीन हो गया ?[2019C]
उत्तर-महाविद्यालय में प्रवेश के बाद रामप्रवेश गुरूओं का प्रिय होते हुएसदैव पुस्तकालय में और अपने वर्ग में सावधान मन से समय न गँवाते हुए अपने अध्ययन में संलग्न हो गया ।
प्रश्न 10. रामप्रवेश राम का घर कहाँ था और कैसा था ? [ 2020AII]
उत्तर- रामप्रवेश राम का घर भीखनटोला में था । उनका घर कुटिया(झोपड़ी थी।
प्रश्न 11. रामप्रवेश राम किससे प्रभावित होकर अध्ययन में निरत हो[2021AI, 2023AII,2024AI]
उत्तर- राम प्रवेश राम अपने शिक्षक से प्रभावित होकर विद्या को अपनी जीवन के परमगति मानकर अध्ययन करना प्रारंभ किया ।
प्रश्न 12. ‘कर्मवीर कथा’ के आधार पर रामप्रवेश राम के परिवार कावर्णन करें ।[2022A1]
उत्तर- रामप्रवेश राम का घर गाँव से बाहर था। जो रामप्रवेश राम के पिता दलित थे। उनकी पत्नी, एक पुत्र तथा एक पुत्री थी। कुलमिलाकर उनके परिवार में चार सदस्य थे ।
प्रश्न 13. प्रशासन द्वारा संस्थापित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कीविशेषताओं का उल्लेख करें ।12022C]
उत्तर-प्रशासन द्वारा संस्थापित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नई दृष्टिकोणसम्पन्न सामाजिक समताप्रिय थे। उनकी शिक्षण-शैली उत्कृष्ट थी । उनकेसान्निध्य में रामप्रवेश राम जैसे गरीब विद्यार्थी ने उत्तम शिक्षा प्राप्त की।
प्रश्न 14. रामप्रवेश राम के महाविद्यालयीय शिक्षा के बारे में लिखें12023 AJI
उत्तर-एक शिक्षक ने रामप्रवेश को विद्यालय में लाकर उनकी पढ़ाई आरंभ की। रामप्रवेश शिक्षा को असली धन मानकर परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने लगा ।इस प्रकार उन्होंने उच्च शिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जब उनका नामांकनमहाविद्यालय में हुआ तो वहाँ भी वे लोकप्रिय हो गए। हमेशा पुस्तकालय तथाअपनी कक्षा में पूर्ण मनोयोग से बिना एक क्षण गँवाए अध्ययनरत रहने लगे ।महाविद्यालय के पुस्तकालय में अनेक प्रकार के विषयों का अध्ययन करकेआत्मसात् कर लिया । स्नातक की परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्तकरके महाविद्यालय की इज्जत बढ़ाई। इसके बाद विश्वविद्यालय तथा नगर मेंरामप्रवेश चर्चा का विषय बन गया। पिता को कोई नहीं जानते हुए भी विद्यापुत्र के कारण प्रसिद्ध हो गए । अर्थात् पुत्र के कारण पिता-माता की इज्जत बढ़ गई