Science Chapter 15

Class 10th Objective Question Chapter 15

1. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है-(2015A)

A) डी० डी० टी० B) कागज C) वाहित मल D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) डी० डी० टी०

2. ओजोन परत पायी जाती है-

A) स्ट्रेटोस्फियर में B) एक्सोस्फियर में C) आयनोस्फियर में D) ट्रोपोस्फियर में उत्तर देखें
उत्तर- (A) स्ट्रेटोस्फियर में

3. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ? (2014C)

A) घास→ बकरी शेर B) शैवाल → जलीय कीट → मछली C) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य D) घास→ मछली→ मनुष्य उत्तर देखें
उत्तर- (C) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य

4. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे? (2015A,2021A) (2014A)

A) हरे पौधे B) नील हरित शैवाल C) जंगली जानवर D) फूल और पत्ते उत्तर देखें
उत्तर- (C) जंगली जानवर

5. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है- (2014A)

A) सूखे घास-पत्ते B) पॉलीथीन गैस C) रबड़ D) प्लास्टिक की बोतलें उत्तर देखें
उत्तर- (A) सूखे घास-पत्ते

6. हरे पौधे कहलाते हैं- (2021A)

A) उत्पादक B) अपघटक C) उपभोक्ता D) आहार-शृंखला उत्तर देखें
उत्तर- (A) उत्पादक

7. ओजोन परत पाया जाता है- (2011C)

A) वायुमण्डल के नीचले सतह में B) वायुमण्डल के ऊपरी सतह में C) वायुमण्डल के मध्य सतह में D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) वायुमण्डल के ऊपरी सतह में

8. निम्न में कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ? (2018A,2019 A)

A) घास → गेहूँ → आम B) घास → बकरी → मानव C) बकरी → गाय → हाथी D) घास → मछली → बकरी उत्तर देखें
उत्तर- (B) घास → बकरी → मानव

9. अपघटक का उदाहरण है  2017 C)

A) कवक B) बाघ C) हरे पौधे D) बकरी उत्तर देखें
उत्तर- (A) कवक

10. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु हैं ? (2011C,2012A)

A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 3

11. ‘चिपको आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था : (2018)

A) मिट्टी को B) वृक्षों को C) जल को D) बिजली को उत्तर देखें
उत्तर- (B) वृक्षों को

12. निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है ? (2018C)

A) तालाब B) फसल C) झील D) जंगल उत्तर देखें
उत्तर- (D) जंगल

13. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है? (2019 A)

A) अवरक्त विकिरण B) तापीय विकिरण C) पाराबैंगनी विकिरण D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (C) पाराबैंगनी विकिरण

14. कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ? (2019 A)

A) टिशू पेपर B) केले का छिलका C) थर्मोकोल D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (C) थर्मोकोल

15. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है (2020 A)

A) एकदिशीय B) द्विदिशीय C) बहुदिशीय D) किसी भी दिशा में उत्तर देखें
उत्तर- (A) एकदिशीय

16. जीवमंडल की स्वपोषित संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई को क्या कहा जाता है ?

A) जलमंडल B) स्थलमंडल C) पारिस्थितिक तंत्र D) वायुमंडल उत्तर देखें
उत्तर- (C) पारिस्थितिक तंत्र

17. सभी हरे पौधे होते हैं- (2019 C)

A) स्वपोषी B) मृतजीवी C) परजीवी D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (A) स्वपोषी

18. कौन-सी गैस ओजोन परत में छेद के लिए उत्तरदायी है ? (2019 C)

A) हाइड्रोजन B) नाइट्रोजन C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन D) मीथेन उत्तर देखें
उत्तर- (C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

19. चिपको आंदोलन’ किसके साथ संबंधित है ?(2020A)

A) वन संरक्षण B) मृदा संरक्षण C) जल संरक्षण D) वृक्षारोपण उत्तर देखें
उत्तर- (A) वन संरक्षण

20. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है ? (2020A)

A) CO2 B) SO2 C) CO D) Cl2 उत्तर देखें
उत्तर- (B) SO2

21. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है (2021A)

A) वायु B) सूर्य प्रकाश C) वर्षा जल D) मिट्टी उत्तर देखें
उत्तर- (B) सूर्य प्रकाश

Leave a Comment