Hindi P Chapter 8

Hindi poetry Chapter 8

1. ‘एक वृक्ष की हत्या’ में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?

A) लुटेरों से B) देश के दुश्मनों से C) नादिरों से D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) नादिरों से

2. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता किस काव्य संग्रह से संकलित है ? (2021A )

A) दीपशिखा B) ग्राम्या C) इन दिनों D) चिंता उत्तर देखें
उत्तर- (C) इन दिनों

3. एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन हैं ?

A) अज्ञेय B) पंत C) कुँवर नारायण D) जीवनानंद दास उत्तर देखें
उत्तर- (C) कुँवर नारायण

4. ‘कुँवर नारायण’ का जन्म कब हुआ था ?

A) 1928 B) 1827 C) 1927 D) 1828 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 1927

5. कुँवर नारायण का जन्म कहाँ हुआ था ?

A) मध्य प्रदेश B) उत्तर प्रदेश C) बिहार D) उड़ीसा उत्तर देखें
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश

6. ‘कुँवर नारायण’ को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त है ?

A) ज्ञानपीठ B) पद्मविभूषण C) पद्मश्री D) लोहिया सम्मान उत्तर देखें
उत्तर- (D) लोहिया सम्मान

7. ‘कुँवर नारायण’ का ‘आत्मजयी’ कैसा काव्य है ?

A) प्रबंधकाव्य B) गीतिकाव्य C) नीतिकाव्य D) करुणाकाव्य उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्रबंधकाव्य

8. ‘कुँवर नारायण’ ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ?

A) पहाड़ B) व्यक्ति C) वृक्ष D) सैनिक उत्तर देखें
उत्तर- (C) वृक्ष

9. ‘आकारों के आसपास’ किस प्रकार की रचना है ?

A) प्रबंध काव्य B) समीक्षा C) कहानी संग्रह D) काव्य संग्रह उत्तर देखें
उत्तर- (C) कहानी संग्रह

10. कवि कुँवर नारायण ने ‘चौकीदार’ की संज्ञा किसे दी है ?

A) देश की सेना को B) घर के बाहर खड़े वृक्ष को C) घर के पहरेदार को D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) घर के बाहर खड़े वृक्ष को

11. कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को पुराने चमड़े से निर्मित कहा है ?

A) वृद्ध आदमी B) वृद्ध पशु C) पुराना वृक्ष D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) पुराना वृक्ष

12. कवि ‘कुँवर नारायण’ ने घर लौटने पर किसे नहीं देखा ?

A) पिता को B) माता को C) भाई को D) वृक्ष को उत्तर देखें
उत्तर- (C) भाई को

13. कवि को हमेशा घर के दरवाजे पर तैनात कौन मिलता था ?

A) सिपाही B) नौकर C) बूढ़ा वृक्ष D) बूढ़ा आदमी उत्तर देखें
उत्तर- (C) बूढ़ा वृक्ष

14. कवि ने ‘राइफल’ की संज्ञा किसे दी है ?

A) सिपाही के कंधे में लटकते हुए राइफल को B) लेखक के घर में रखे हुए राइफल को C) वृक्ष की सूखी डाल को D) इनमें से किसी को नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) वृक्ष की सूखी डाल को

15. कवि ने पगड़ी का प्रतीक किसे माना है ?

A) घर के मुँडेर को B) वृक्ष के ऊपरी डाल को C) वृक्ष के ऊपरी भाग में फूल पत्तीदार युक्त टहनियों को D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) वृक्ष के ऊपरी भाग में फूल पत्तीदार युक्त टहनियों को

16. खाकी वर्दी में कौन हमेशा चौकन्ना रहता है ?

A) पहरेदार B) नौकर C) वृक्ष D) भाई उत्तर देखें
उत्तर- (C) वृक्ष

17. कवि कुछ देर के लिए कहाँ बैठ जाते हैं ?

A) मंदिर में B) घर में C) पड़ोस में D) वृक्ष की छाया में उत्तर देखें
उत्तर- (D) वृक्ष की छाया में

18. कवि के अनुसार घर को किससे बचाना है ?

A) धनहीनता से B) भूकंप से C) लुटेरों से D) झंझट से उत्तर देखें
उत्तर- (C) झंझट से

19. शहर को बचाना है

A) गंदगी से B) भ्रष्टाचार से C) नादिरों से D) शोर गुल से उत्तर देखें
उत्तर- (C) नादिरों से

20. नदियों को बचाना है

A) नाला हो जाने से B) बाढ़ आने से C) सूख जाने से D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) नाला हो जाने से

21. धुआँ हो जाने से किसे बचाना है ?

A) घर को B) शहर को C) हवा को D) पृथ्वी को उत्तर देखें
उत्तर- (C) हवा को

22. जंगल को किससे बचाना है ?

A) मरुस्थल होने से B) वन्य प्राणियों के आतंक से C) आग लगने से D) काँटेदार झाड़ियों से उत्तर देखें
उत्तर- (A) मरुस्थल होने से

23. एक वृक्ष की हत्या में किसके विनाश की अभिव्यक्ति है ?

A) शिक्षा B) पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता C) देश D) धर्म उत्तर देखें
उत्तर- (B) पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता

24. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है ?

A) कुँवर नारायण की B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की C) मुक्तिबोध की D) रघुवीर सहाय की उत्तर देखें
उत्तर- (A) कुँवर नारायण की

25. ‘एक वृक्ष की हत्या में दूर से ही कौन ललकारता था ?

A) बूढ़ा वृक्ष B) मालिक C) चौकीदार D) मालकिन उत्तर देखें
उत्तर- (A) बूढ़ा वृक्ष

26. कवि के अंदेशों में कौन था ?

A) एक जानी- दुश्मन B) एक नेता C) एक संन्यासी D) एक दोस्त उत्तर देखें
उत्तर- (A) एक जानी- दुश्मन

27. घर शहर और देश के बाद कवि किन चीजों को बचाने की बात करते हैं ?

A) नदी B) नाला C) हवा D) खाना उत्तर देखें
उत्तर- (A) नदी

28. ‘कुँवर’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? (2019A)

A) प्रेमचंद पुरस्कार B) साहित्य अकादमी पुरस्कार C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) (C) (A) और (B) दोनों

29. कवि को वृक्ष कैसा लगता है ?

A) युवा चौकीदार की तरह B) शान से खड़े चौकीदार की तरह C) बूढ़ा चौकीदार की तरह D) नतमस्तक चौकीदार की तरह उत्तर देखें
उत्तर- (C) बूढ़ा चौकीदार की तरह

30. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किससे जुड़ी हुई है ?

A) मौत से B) पेड़-पौधों से C) पर्यावरण से D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) पर्यावरण से

Leave a Comment