Class 10th Objective Question Chapter 1
1. उपनिषद के रचनाकार कौन है ?
A) महात्मा विदुरः B) महर्षिः वेदव्यासः C) भर्तृहरिः D) चाणक्यः उत्तर देखेंउत्तर :- (B) महर्षिः वेदव्यासः
2. उपनिषदः कान् प्रकटयन्ति ?
A) बौद्धसिद्धान्तान् B) जैनसिद्धान्तान् C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान् D) सांख्य सिद्धांतः उत्तर देखेंउत्तर- (C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्
3. ‘मङ्गलम्’ पाठस्य रचनाकारः कः अस्ति?
A) चाणक्यः B) भवभूतिः C) महर्षि वेदव्यासः D) महर्षि वाल्मीकिः उत्तर देखेंउत्तर- (C) महर्षि वेदव्यासः
4. उपनिषदः कस्य अंतिम भागे अस्ति?
A) रामायणस्य B) लौकिक साहित्यस्य C) वैदिक वाङ्मयस्य D) आधुनिक साहित्यस्य उत्तर देखेंउत्तर- (C) वैदिक वाङ्मयस्य
5. ‘मङ्गलम्’ पाठे कति मन्त्रा: संकलिताः सन्ति ? (20
A) दश B) अष्ट C) पञ्च D) त्रयोदश उत्तर देखेंउत्तर- (C) पञ्च
6. ब्रह्मणः मुखं केन आच्छादितमस्ति ?
A) हिरण्मयेन पात्रेण B) सरोवरे C) समुद्रे D) तड़ागे उत्तर देखेंउत्तर- (A) हिरण्मयेन पात्रेण
7. महतो महीयान् कः ?
A) आत्मा B) ब्रह्मः C) देवः D) राक्षसम् उत्तर देखेंउत्तर- (A) आत्मा
8. अणोः अणीयान् कः ?
A) आत्मा B) ऋषिः C) देवः D) ब्रह्म उत्तर देखेंउत्तर- (A) आत्मा
9. किं जयते?
A) सत्यम् B) असत्यम् C) क्रोधम् D) मोहः उत्तर देखेंउत्तर- (A) सत्यम्
10. स्यन्दमानाः नद्यः कुत्र मिलन्ति ?
A) नद्याम् B) समुद्रे C) सरोवर D) तड़गे उत्तर देखेंउत्तर- (B) समुद्रे
11. जन्तोः गुहायां कः निहितः ?
A) आत्मा B) शरीरम् C) देवः D) राक्षसम् उत्तर देखेंउत्तर- (C) आत्मा
12. ………..सत्यस्यापिहितं मुखम् । रिक्तस्थानान पूरयत
A) हिरण्मयेन पात्रेण B) लौह पात्रेण C) ताम्र पात्रेण D) कांस्यपात्रेण उत्तर देखेंउत्तर- (A) हिरण्मयेन पात्रेण
13…………नानृतम् । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
A) असत्यमेव B) असत्यमेव जयते C) सत्यमेव जयते D) जयते उत्तर देखेंउत्तर- (C) सत्यमेव जयते
14. यथा ……….. स्यन्दमानाः समुद्रे । रिक्त स्थानानि पूरयत
A) विहाय B) समुद्रे C) नद्यः D) नद्य उत्तर देखेंउत्तर- (C) नद्यः
15. तमेव……….मृत्युमेति । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
A) विदित्वाति B) आत्मा C) मृत्युः D) विदितः उत्तर देखेंउत्तर- (A) विदित्वाति
16. हिरण्यमयेन पात्रेण कस्य मुखं अपिहितम् ?
A) सत्यस्य B) पापस्य C) वाचालस्य D) मृषायाः उत्तर देखेंउत्तर- (A) सत्यस्य
17. सत्यधर्माय प्राप्तये किं अपावृणु ?
A) लौहपात्रम् B) पीतपात्रम् C) हिरण्यमयं पात्रम् D) ताम्र पात्रम् उत्तर देखेंउत्तर- (C) हिरण्यमयं पात्रम्
18. देवयानः पन्था केन विततः अस्ति?
A) असत्येन B) सत्येन C) लोभेन D) अलोभेन उत्तर देखेंउत्तर- (B) सत्येन
19. ‘मङ्गलम्’ कहाँ से संकलित है ? (2018)
A) वेद से B) पुराण से C) उपनिषद् से D) वेदाङ्ग से उत्तर देखेंउत्तर- (C) उपनिषद् से
20. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कितने मंत्र हैं ? (2018A), (2020 A)
A) चार B) पाँच C) सात D) आठ उत्तर देखेंउत्तर- (B) पाँच
21. उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?
A) महात्मा विदुर B) महर्षि वाल्मीकि C) महर्षि वेदव्यास D) कालिदास उत्तर देखेंउत्तर- (C) महर्षि वेदव्यास
22. मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन है?
A) महात्मा विदुर B) महर्षि वाल्मीकि C) महर्षि वेदव्यास D) कालिदास उत्तर देखेंउत्तर- (C) महर्षि वेदव्यास
23. अणु से छोटा कौन है ?
A) आकाश B) आत्मा C) परमात्मा D) संसार उत्तर देखेंउत्तर- (B) आत्मा
24. किसकी जय होती है ? (2018)
A) सत्य की B) असत्य की C) क्रोध की D) मोह की उत्तर देखेंउत्तर- (A) सत्य की
25. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
A) सरोवर में B) नदी में C) समुद्र में D) तालाब में उत्तर देखेंउत्तर- (C) समुद्र में
26. जंतु के हृदयरूपी गुफा में क्या स्थित है ?
A) आत्मा B) शरीर C) देवता D) राक्षस उत्तर देखेंउत्तर- (A) आत्मा
27. ब्रह्म को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है-
A) कठोपनिषद् में B) ईशावस्योपनिषद् में C) श्वेताश्वतरोपनिषद् में D) मुण्डकोपनिषद् में उत्तर देखेंउत्तर- (D) मुण्डकोपनिषद् में
28. देव लोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?
A) सत्य से B) असत्य से C) क्रोध से D) मोह से उत्तर देखेंउत्तर- (A) सत्य से
29. सत्य से क्या प्राप्त होता है ?
A) पृथ्वी लोक B) नरक लोक C) देव लोक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) देव लोक
30. मृत्यु को वश में कौन कर लेते हैं ?
A) मूर्ख B) अज्ञानी C) विद्वान D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) विद्वान