संस्कृत (पीयूषम भाग -2) पाठ – 5.’भारतमहिमा’

लघुउत्तरीय प्रश्न :

प्रश्न 1. ‘भारतमहिमा’ पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है ?12011C
उत्तर- भारतमहिमा’ पाठ से हमें संदेश मिलता है कि हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए । हम भारतीयों को हरि की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैसाथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति का भी अवसर प्राप्त हुआ है। हमें सच्चा देशभक्त होना चाहिए और अन्य भारतीयों से मिल-जुलकर एवं प्रेमपूर्वक रहना चाहिए।

प्रश्न 2. भारत-महिमा पाठ का सारांश प्रस्तुत करें ।।20124, 201701
उत्तर- भारत का प्राकृतिक सौन्दर्य स्वर्ग-सा है। यह ऋषियों, मुनियों देवताओंएवं महापुरुषों की अवतरण भूमि रही है। इसकी महिमा का वर्णन विष्णुपुराणएवं भागवतपुराण में भी देखने को मिलता है।भारतभूमि पर अवतरित होने वाले मनुष्य निश्चय ही धन्य है । हमारी भारत-भूमि विशाल, रम्यरूपा और कल्याणप्रदहै । अत्यन्त सोभनीय और संसार का गौरव हम सबों के लिए पूजनीय है। यहाँ धर्म और जाति के भेदों को भुलाकर एकता और सहिष्णुता का पाठ पढ़ाया जाता है । हम भारतीय सदैव कहते हैं- “वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात् सम्पूर्ण पृथ्वी ही हमारा परिवार है ।

प्रश्न 3. हमारी भारतभूमि कैसी है ?[2012C, 2013A, 2019AI, 2022AII, 2024All] अथवा, भारत महिमा पाठ के आधार पर हमारी मातृभूमि कैसी है ? 2023A
उत्तर-  भारतवर्ष प्रसिद्ध राष्ट्र है । यह निर्मला, वत्सला मातृभूमि वाली यहाँ एकता में जीवन संचरित होती है । यहाँ की धरती सोना उपजाती है। गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियाँ यहाँ बहती है। हमारी मातृभूमि हर तरह से भरी-पूरी है।

प्रश्न 4.भारत भूमि किस प्रकार की भूमी है।2017A1, 2022AI
उत्तर-भारतवर्ष अति प्रसिद्ध देश है । यहाँ की भूमि सदैव पवित्र औरममतामयी है। देवता लोग भारत देश का गुणगान करते हैं क्योंकि भारतीय भूमिस्वर्ग और मोक्ष प्राप्त करने का साधन है। मनुष्य भारत भूमि पर जन्म लेकर भगवान हरि की सेवा के योग बन जाते हैं।

प्रश्न 5. सभी जनों की देशभक्ति कैसी होनी चाहिए ? |2019A1J
उत्तर-सभी व्यक्ति की देश के प्रति मित्रता, दया एवं उदारचित्त जैसे देशभक्ति होनी चाहिए ।

‘प्रश्न 6. ‘भारत महिमा’ पाठ के आधार पर भारतीय मूल्यों कीविशेषता पर प्रकाश डालें । [2019AII, 2021AI]
उत्तर- भारत महिमा’ पाठ में भारत की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि यह भारतभूमि सदैव पवित्र और ममतामयी है । यह धरती विशाल, स्मरणीय, रूपवाली, शुभस्वरूपा और सुन्दर ऐश्वर्य वाली है । यहभारतभूमि सागरों, वनों, पर्वतों, झरनों तथा बहती हुई नदियों से सदा सेवित है।

प्रश्न 7. भारतीय लोगों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?[2020AI]
उत्तर-भारतीय लोग धर्म, जाति के भेदों को भूलकर एकता के भाव को धारण करते हुए शांतिपूर्वक रहते हैं

प्रश्न 8. ‘भारत मेहिमा’ पाठ में किन-किन पुराणों से पद्य संकलित है ?[2020 AII]
उत्तर-भारत महिमा पाठ में विष्णु पुराण और भागवत पुराणों से पद्यसंकलित है

प्रश्न 9. भारतभूमि कैसी है और यहाँ कौन लोग रहते हैं [2021AL, 2024AI] अथवा, भारत में कौन-कौन लोग रहते हैं और कैसे? [2022C]
उत्तर – भारतभूमि निर्मल एवं ममतामयी है । यह भूमि विशाल, रम्यारूपाऔर कल्याणप्रद है । यहाँ धर्म, जाति के भेदों से भिन्न-भिन्न लोग एकतापूर्वकरहते हैं ।

प्रश्न 10. भारत महिमा पाठ के आधार पर भारत का वर्णन संक्षेप में करें ।2021AII]अथवा ‘भारतमहिमा’का वर्णन करे।अथवा ‘भारतमहिमा’ पाठ के आधार पर भारत की विशेषताओंकावर्णन करें ।[2012C]अथवा, ‘भारतमहिमा’ पाठ के आधार पर भारतीय मूल्यों की विशेषताओंपर प्रकाश डालें ।अथवा, भारतभूमि किन-किन से सेवित है ?2019ALI][2023AI] 
उत्तर-भारत महिमा पाठ में भारत की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कविकहते हैं कि यह भारत भूमि सदैव पवित्र और ममतामयी है। यह धरती विशाल,स्मरणीय, रूपवाली, शुभस्वरूप और बहुत सुन्दर ऐश्वर्य वाली है। यह भारत भूमिसागरों, वनों, पर्वतों झरनों तथा बहती हुई नदियों से सदा सेवित है

प्रश्न 11. ‘भारत महिमा’ पाठ का उद्देश्य क्या है ?2021AI, 2022AI
उत्तर –भारत महिमा’ पाठ में पौराणिक तथा आधुनिक पद्य संकलित है ।इन सभी पद्यों का उद्देश्य भारत और भारतीयों की विशेषताओं का वर्णन करना है। इनमें भारत की सुन्दरता एवं भव्यता और भारतीयोंकी देशभक्ति आदि कीओर पाठकों का ध्यान आकर्षित किया गया है ।

Leave a Comment