Science Chapter 12

Class 10th Objective Question Chapter 12

1.  कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ? (2018C)

A) 6×1017 B) 6.25×1018 C) 1.6×1019 D) 1.6×10-19 उत्तर देखें
उत्तर- (D) 1.6×10-19

2. एक एमीटर का परिसार (Range) 0.3 एम्पीयर है और इस एमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है : (2018C)

A) 100A B) 10A C) 0.1A D) 0.01A उत्तर देखें
उत्तर- (D) 0.01A

3. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है : (2019 A,2021A)

A) वोल्ट B) ओम C) एम्पियर D) कूलॉम उत्तर देखें
उत्तर- (D) कूलॉम

4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान : (2019 A)

A) बहुत कम हो जाता है B) परिवर्तित नहीं होता है C) बहुत अधिक बढ़ जाता है D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है

5. वोल्ट कहलाता है : (2021A)

A) 1 जूल/सेकेण्ड B) 1 जूल/कुलॉम C) 1 जूल/एम्पिय D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1 जूल/सेकेण्ड

6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ? (2016A)

A) श्रेणीक्रम B) पार्श्वबद्ध C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) श्रेणीक्रम

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है? (2015)

A) I2R B) IR2 C) VI D) v2/ R उत्तर देखें
उत्तर- (B) IR2

8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है : (2015A)

A) 1 एम्पियर B) 2 एम्पियर C) 3 एम्पियर D) 4 एम्पियर उत्तर देखें
उत्तर- (B) 2 एम्पियर

9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है (2015A)

A) आमीटर में B) वोल्टमीटर में C) कुंडली में D) विद्युत सेल में उत्तर देखें
उत्तर- (C) कुंडली में

10. लघुपथ के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा: (2015A)

A) बहुत अधिक B) 3.एम्पियर C) बहुत कम D) 4 एम्पियर उत्तर देखें
उत्तर- (A) बहुत अधिक

11. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तोफिलामेंट का प्रतिरोध होगा (2015A)

A) 55 ओम B) 110ओम C) 220ओम D) 440ओम उत्तर देखें
उत्तर- (B) 110ओम

12. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को सामान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा : (2014 C)

A) nr B) n/r C) r/n D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) nr

[ 13. ] शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता

A) कॉपर का B) जस्ता का C) कार्बन का D) लोहे का उत्तर देखें
उत्तर- (C) कार्बन का

[ 14. ] 1 वोल्ट कहलाता है

A) 1 जूल/सेकण्ड B) 1 जूल/कुलॉम C) 1 जूल/एम्पियर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) 1 जूल/कुलॉम

[ 15. ] विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है—

A) आमीटर B) वोल्टमीटर C) गैल्वेनोमीटर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) वोल्टमीटर

[ 16. ] किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र

A) R = Vxi B) R= v/i C) R= I /v D) R = V-i उत्तर देखें
उत्तर- (B) R= v/i

[ 17. ] बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है

A) टिन का B) ताँबे का C) ताँबे और टिन दोनों का D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं

[ 18. ] बल्ब के तंतुओं को बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है?

A) क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है B) क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है C) क्योंकि इसका गलनांक 100°C – 200°C के बीच है D) क्योंकि इसका गलनांक 3000° C है। उत्तर देखें
उत्तर- (A) क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है

[ 19. ] 1eV(Electron volt) बराबर होता है

A) 1.6 x 10¯19J B) 1.6 x 10¯30J C) 1.6x 1027J D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1.6 x 10¯19J

[ 20. ] 1 NA = कितना होता है?

A) 10¯3A B) 10¯2A C) 10¯1A D) 10¯11 A उत्तर देखें
उत्तर- (C) Option

Leave a Comment