Science Chapter 14

Class 10th Objective Question Chapter 14

1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते।

A) धूप वाले दिन B) बादलों वाले दिन C) गरम दिन D) पवनों वाले दिन उत्तर देखें
उत्तर- (B) बादलों वाले दिन

2. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत उदाहरण नहीं है।

A) लकड़ी B) गोबर गैस C) नाभिकीय ऊर्जा D) कोयला उत्तर देखें
उत्तर- (C) नाभिकीय ऊर्जा

3. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं

A) भूतापीय ऊर्जा B) पवन ऊर्जा C) जीवाश्मी ईंधन D) जैव मात्रा उत्तर देखें
उत्तर- (D) जैव मात्रा

5. जीव द्रव्यमान ऊर्जा-स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है?

A) पेट्रोलियम B) गोबर गैस C) नाभिकीय ऊर्जा D) कोयला उत्तर देखें
उत्तर- (C) नाभिकीय ऊर्जा

6. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए

A) 15 km/h B) 150 km/h C) 1.5 km/h D) 1500 km/h उत्तर देखें
उत्तर- (A) 15 km/h

7. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है

A) कोयला B) सूर्य C) पानी D) लकड़ी उत्तर देखें
उत्तर- (B) सूर्य

8. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है

A) हीलियम B) क्रोमियम C) यूरेनियम D) एल्युमिनियम उत्तर देखें
उत्तर- (C) यूरेनियम

9. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है?

A) पवनचक्की B) जल पम्प C) विद्युत जनित्र D) बायोमास संयंत्र उत्तर देखें
उत्तर- (D) बायोमास संयंत्र

10. निम्न में से किस देश को पवनों का देश का जाता है?

A) USA B) भारत C) जापान D) डेनमार्क उत्तर देखें
उत्तर- (D) डेनमार्क

11. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?

A) राजस्थान B) महाराष्ट्र C) उत्तर प्रदेश D) गुजरात उत्तर देखें
उत्तर- (C) उत्तर प्रदेश

12. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है?

A) CNG B) LPG C) बायोगैस D) कोयला उत्तर देखें
उत्तर- (A) CNG

13. ऊर्जा का SI मात्रक होता है

A) कैलोरी B) जूल C) ताप D) न्यूटन उत्तर देखें
उत्तर- (B) जूल

14. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है

A) तापीय ऊर्जा B) नाभिकीय ऊर्जा C) सौर ऊर्जा D) स्थितिज ऊर्जा उत्तर देखें
उत्तर- (C) नाभिकीय ऊर्जा

15. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है?

A) समतल दर्पण B) उत्तल दर्पण C) अवतल दर्पण D) इनमें सभी उत्तर देखें
उत्तर- (C) अवतल दर्पण

16. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होता है

A) इलेक्ट्रॉन B) प्रोटॉन C) न्यूट्रॉन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) न्यूट्रॉन

17. सौर कूकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?

A) पवन ऊर्जा B) सौर ऊर्जा C) जल-ऊर्जा D) जीवाश्म ऊर्जा उत्तर देखें
उत्तर- (B) सौर ऊर्जा

18. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग सौर सेल बनाने में किया जाता है

A) कार्बन B) काँच C) सिलिकॉन D) ऐलुमिनियम उत्तर देखें
उत्तर- (C) सिलिकॉन

19. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन-सी गैस उत्तरदायी है?

A) N2 B) CO2 C) O2 D) NH3 उत्तर देखें
उत्तर- (C) CO2

20. सोलर कुकर में प्रयुक्त बरतन प्रायः निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है

A) श्वेत B) काला C) पीला D) लाल उत्तर देखें
उत्तर- (B) काला

21. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है

A) सूर्य B) चंद्रमा C) नाभिकीय संलयन D) इनमें कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) सूर्य

22. सौर जल-ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पीने के लिए नहीं किया जा सकता है

A) धूपवाले दिन में B) बादलवाले दिन में C) गर्म दिन में D) तुफानी दिन में उत्तर देखें
उत्तर- (B) बादलवाले दिन में

23. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?

A) मिथेन B) ऑक्सीजन C) कार्बन डाइऑक्साइड D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं

24. नाभकीय संलयन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस इंधन प्रयोग करते हैं?

A) पेट्रोलियम B) प्राकृतिक गैस C) मिथेन गैस D) हाइड्रोजन गैस उत्तर देखें
उत्तर- (D) हाइड्रोजन गैस

Leave a Comment