Aml char lavan class 10 Objective Question [BSEB]-2025
1. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा ? (2012 A, 2013 C)
A) 7 B) 4 C) 5 D) 10 उत्तर देखेंउत्तर- (D) 10
2. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन सा अवलोकन सत्य है ? (2018 A)
A) यह सिरका सी गंध देता हैं B) यह प्याज सी गंध देता है। C) यह सड़े अंडे-सी गंध देता है। D) यह सड़े मांस सी गंध देता है। उत्तर देखेंउत्तर- (A) यह सिरका सी गंध देता हैं
3. एल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद 14 डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है (2018C)
A) गुलाबी B) नीला C) नीला-काल D) काला उत्तर देखेंउत्तर- (C) नीला-काल
4. निम्नांकित में से कौन लवण है (2015A,2020 A)
A) HCL B) NaOH C) K2SO4 D) NH4OH उत्तर देखेंउत्तर- (C) K2SO4
5. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है (2013A,2015C)
A) 5 B) 7 C) 14 D) 0 उत्तर देखेंउत्तर- (B) 7
6. लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला [2013 A] जाता है
A) गुलाब के पौधे से B) लाइकेन के पौधे से C) मेंहदी के पौधे से D) घास के पौधे से उत्तर देखेंउत्तर- (B) लाइकेन के पौधे से
7. जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रियाकरता हैं तो कौन-सा उत्पाद बनता है ? (2013)
A) Na2ZnO + H2 B) NaZnO2 + H2 C) NaZnO2+ H2 D) Na2ZnO2+H2 उत्तर देखेंउत्तर- (D) Na2ZnO2+H2
8. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ? (2014)
A) FeO B) FeH203 C) Fe304 D) Fes उत्तर देखेंउत्तर- (C) Fe304
9. बेकिंग सोडा का अणुसूत्र क्या है ? (2013A,2014C)
A) NaCO3 B) CaCO3 C) NaHCO3 D) NaNO3 उत्तर देखेंउत्तर- (C) NaHCO3
10. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ? (2014A)
A) चूना पत्थर B) खड़िया C) संगमरमर D) प्लास्टर ऑफ पेरिस उत्तर देखेंउत्तर- (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
11. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन हैं ? (2021A)
A) NaCl B) CaClH2 C) BaSO4 D) LiCl उत्तर देखेंउत्तर- (A) NaCl
12. दाँतो को साफ करने के लिए दंत-मंजन (टूथ पेस्ट) प्रायः होता है : (2019A,2020A)
A) क्षारीय B) अम्लीय C) लवणयुक्त D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) क्षारीय
13. शुद्ध जल का pH मान होता है ? (2019A)
A) 6 B) 7 C) 8 D) 9 उत्तर देखेंउत्तर- (B) 7
14. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर क्या बनाते हैं (2021A)
A) प्रबल क्षार B) प्रबल अम्ल C) लवण D) क्षार उत्तर देखेंउत्तर- (C) लवण
15. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ? (2021A)
A) हल्दी B) मेथिल ऑरेंज C) फेनॉलफ्थैलीन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) हल्दी
16. निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है ? (2021A)
A) SOH2 B) NOH2 C) POE D) Na20 उत्तर देखेंउत्तर- (D) Na20
17. निम्नलिखित में कौन सही है ?
A) NaCO3. 5H2O B) NaCO3. 10H2O C) NaCO3.7H2O D) NaCO3. 2H2O उत्तर देखेंउत्तर- (B) NaCO3. 10H2O
18. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है [2013A]
A) NaHCO3 B) NaOH C) NaCO3 D) KOH उत्तर देखेंउत्तर- (A) NaHCO3
19. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
A) साइट्रिक अम्ल B) ऑक्जेलिक अम्ल C) लैक्टिक अम्ल D) मेथेनॉइक अम्ल उत्तर देखेंउत्तर- (C) लैक्टिक अम्ल
20. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ? [2015 A]
A) CH2COOH B) CH1206 C) C12H22011 D) CH3CHO उत्तर देखेंउत्तर- (C) C12H22011
Imporatnt questions: aml char lavan class 10 Objective Question
21. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ? [2013A]
A) पीला B) लाल C) हरा D) नीला उत्तर देखेंउत्तर- (A) पीला
22. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक से बने लवण के pH क्या होते हैं ?
A) 7 B) 14 C) 6 D) 10 उत्तर देखेंउत्तर- (A) 7
23. निम्नांकित में कौन लवण है ? [2015 A]
A) HCl B) NaOH C) K2SO4 D) NH2OH उत्तर देखेंउत्तर- (C) K2SO4
24. सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ जिंक धातु की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?
A) नाइट्रोजन गैस B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस C) ऑक्सीजन गैस D) हाइड्रोजन गैस उत्तर देखेंउत्तर- (D) हाइड्रोजन गैस
25. अम्लीय विलयन का pH मान होता है- [2016A]
A) 7 B) 7 से कम C) 7 से अधिक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (B) 7 से कम
26. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों पर सफेदी करने के लिए किया जाता है ? (2018 A)
A) Ca(HCO3)2 B) Ca(OH)2 C) Na(OH) D) Ca उत्तर देखेंउत्तर- (B) Ca(OH)2
27. निम्नलिखित में कौन-सा बुझा हुआ चूना है : (2018 A, 2021A)
A) CaO B) CaOH2 C) CaCO3 D) Na(HCO3) उत्तर देखेंउत्तर- (B) CaOH2
28. ऐसेट्रिक अम्ल का IUPAC नाम है (2018)
A) एथेनॉइक अम्ल B) मेथेनॉइक अम्ल C) प्रोपेनोन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) एथेनॉइक अम्ल
29. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है? (2018A,2019 A)
A) H+ B) OH- C) Cl- D) 02- उत्तर देखेंउत्तर- (B) OH-
30. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा: (2021A)
A) 5 B) 7 C) 8 D) 10 उत्तर देखेंउत्तर- (A) 5
31. ऑक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?(2021 A)
A) संतरा B) टमाटर C) सिरका D) इमली उत्तर देखेंउत्तर- (B) टमाटर
अम्ल, क्षार और लवण class 10 Objective Question 2025 (most Important)
32. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
A) H+ आयनों का B) OH– आयनों का C) Cl– आयनों का D) Na+ आयनों का उत्तर देखेंउत्तर- (A) H+ आयनों का
33. लाल पत्तागोभी उदाहरण है
A) प्राकृतिक सूचक B) कृत्रिम सूचक C) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) प्राकृतिक सूचक
34. उदासीनीकरण क्रिया में
A) अम्ल बनता है B) लवण व जल बनते हैं C) क्षार बनता है D) क्षारक बनता है उत्तर देखेंउत्तर- (B) लवण व जल बनते हैं
35. किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रता है
A) 1 × 10⁻⁴ मोल/लिटर B) 1 × 10⁻⁷ मोल/लिटर C) 1 × 10⁻¹⁴ मोल/लिटर D) 1 × 10⁻⁸ मोल/लिटर उत्तर देखेंउत्तर- (A) 1 × 10⁻⁴ मोल/लिटर
36. क्षारीय विलयन में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है
A) गुलाबी B) पीला C) नीला D) रंगहीन उत्तर देखेंउत्तर- (A) गुलाबी
37. विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है
A) H2 B) O2 C) Cl2 D) CO2 उत्तर देखेंउत्तर- (C) Cl2
38. प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेंज का रंग होता है
A) लाल B) पीला C) नीला D) रंगहीन उत्तर देखेंउत्तर- (A) लाल
39. शुद्ध जल का pH मान है
A) 0 B) 1 C) 7 D) 14 उत्तर देखेंउत्तर- (C) 7
40. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?
A) NaCl B) HCl C) LiCl D) KCl उत्तर देखेंउत्तर- (B) HCl
41. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है
A) नौसादर B) खड़िया C) ब्लीचिंग पाउडर D) लाल दवा उत्तर देखेंउत्तर- (C) ब्लीचिंग पाउडर
42. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है
A) धोवन सोडा B) बेकिंग पाउडर C) फिटकरी D) विरंजक चूर्ण उत्तर देखेंउत्तर- (D) विरंजक चूर्ण
43. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है
A) खाने का सोडा B) नौसादर C) धोवन सोडा D) फिटकरी उत्तर देखेंउत्तर- (D) फिटकरी
44. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है
A) 1 B) 3 C) 2 D) 4 उत्तर देखेंउत्तर- (A) 1
45. निम्न में कौन-सा पदार्थ अर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?
A) NaCl B) Na2CO3 C) NH4Cl D) CaOCl2 उत्तर देखेंउत्तर- (C) NH4Cl
46. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है
A) Al2(SO4)3 . 24H2O B) Al2(SO4)3 . 5H2O C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O D) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O उत्तर देखेंउत्तर- (C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
47. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
A) pH = 1 B) pH = 5 C) pH = 8 D) pH = 10 उत्तर देखेंउत्तर- (A) pH = 1
48. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है
A) अम्ल लवण B) क्षारकीय लवण C) सामान्य लवण D) मिश्रित लवण उत्तर देखेंउत्तर- (A) अम्ल लवण
49. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?
A) SO2 B) NO2 C) P2O5 D) Na2O उत्तर देखेंउत्तर- (D) Na2O
50. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
A) CaO B) SO2 C) MgO D) CuO उत्तर देखेंउत्तर- (B) SO2
51. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?
A) अम्लीय लवण B) सामान्य लवण C) क्षारकीय लवण D) मिश्रित लवण उत्तर देखेंउत्तर- (A) अम्लीय लवण
52. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान
A) 7 से कम हो जाए B) 5.6 से कम हो जाए C) 8.6 से अधिक हो जाए D) 10 हो जाए उत्तर देखेंउत्तर- (B) 5.6 से कम हो जाए
53. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?
A) ऐंटैसिड B) ऐनालजेसिक C) ऐंटिबायोटिक D) ऐंटिसेप्टिक उत्तर देखेंउत्तर- (A) ऐंटैसिड
54. धातु के ऑक्साइड होते हैं
A) अम्ल B) क्षारक C) लवण D) कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (B) क्षारक
55. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
A) CaO B) KOH C) NaCl D) HCl उत्तर देखेंउत्तर- (D) HCl
56. सिल्वर क्लोराईट (AgCl) का रंग क्या है?
A) श्वेत B) पीला C) हरा D) काला उत्तर देखेंउत्तर- (A) श्वेत
57. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
A) pH = 1 B) pH = 5 C) pH = 8 D) pH = 10 उत्तर देखेंउत्तर- (A) pH = 1
58. निम्नांकित में कौन लवण है?
A) HCl B) NaCl C) NaOH D) KOH उत्तर देखेंउत्तर- (B) NaCl
59. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
A) H2S2O7 B) H2SO4 C) H2S2O3 D) H2S2O8 उत्तर देखेंउत्तर- (B) H2SO4
60. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है
A) Na2CO3 B) NaHCO3 C) Na2CO2 D) NaCl उत्तर देखेंउत्तर- (A) Na2CO3