Class 10th Objective Question Chapter 6
1. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?
A) सीमित क्षेत्र B) प्रभाव क्षेत्र C) विस्तृत क्षेत्र D) ये सभी उत्तर देखेंउत्तर- (B) प्रभाव क्षेत्र
2. ईस्टइंडियाकम्पनीकोब्रिटेनकेकिसराजानेबंबईकोदियाथा ?
A) जेम्स प्रथम ने B) जेम्स द्वितीय ने C) चार्ल्स प्रथम ने D) चार्ल्स द्वितीय ने उत्तर देखेंउत्तर- (D) चार्ल्स द्वितीय ने
3. बंबई किस वर्ष प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाई गई ?
A) 1661 में B) 1757 में C) 1819 में D) 1912 में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1819 में
4. दादा साहेब फाल्के ने निम्नलिखित में किस फिल्म का निर्माण किया?
A) राजा हरिशचंद्र B) झाँसी की रानी C) सी० आई० डी० D) गेस्ट हाउस उत्तर देखेंउत्तर- (A) राजा हरिशचंद्र
5. सन् 1863 में सर्वप्रथम भूमिगत रेल कि शुरुआत किस देश में हुई ?
A) जापान B) जर्मनी C) लंदन D) रूस उत्तर देखेंउत्तर- (C) लंदन
6. ‘द बिटर क्राई ऑफ आउटकास्ट लंदन’ के लखेक थे
A) गैरेथ सटेडमेवे जोन्स B) हेनरी मेहयू C) ऐंड्रयू मीयनर्स D) चार्ल्स डिकेंस उत्तर देखेंउत्तर- (C) ऐंड्रयू मीयनर्स
7. “संयमता आंदोलन’ किस महानगर में चलाया गया ?
A) लंदन में B) नयूयार्क में C) बंबई में D) कलकत्ता में उत्तर देखेंउत्तर- (C) लंदन में
8. ‘गार्डन सीटी’ की अवधारणा किसने विकसित की थी?
A) एबेनेजर हावर्ड B) विलियम C) नेपोलियन III D) हॉसमान उत्तर देखेंउत्तर- (A) एबेनेजर हावर्ड
9. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई ?
A) 1763 में B) 1863 में C) 1787 में D) 1887 ई० उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1863 में
10. बैरान हॉसमान कौन था?
A) इंगलैंड का इंजीनियर B) सियों का प्रीफेक्ट C) बंबई का उद्योगपति D) कलकत्ता का व्यापारी उत्तर देखेंउत्तर- (C) सियों का प्रीफेक्ट
11. आधुनिक काल में औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया?
A) ग्रामीणीकरण के B) शहरीकरण के C) कस्बों के D) बन्दगाहों के उत्तर देखेंउत्तर- (B) शहरीकरण के
12. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ?
A) संपत्ति B) ज्ञान C) शांति D) बहुमूल्य धातू उत्तर देखेंउत्तर- (A) संपत्ति
13. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?
A) 1850 B) 1855 C) 1860 D) 1870 उत्तर देखेंउत्तर- (D) 1870
14. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
A) श्रमिक वर्ग B) मध्यम वर्ग C) कृषक वर्ग D) ये सभी उत्तर देखेंउत्तर- (D) ये सभी
15. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?
A) ग्राम B) कस्बा C) नगर D) महानगर उत्तर देखेंउत्तर- (C) महानगर
16. निम्नलिखित में से संसार का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?
A) लंदन B) न्यूयार्क C) पेरिस D) कोलकाता उत्तर देखेंउत्तर- (C) लंदन
17. पूँजीपति वर्ग द्वारा किस वर्ग का शोषण किया गया?
A) कृषक वर्ग B) मध्यम वर्ग C) श्रमिक वर्ग D) इनमें से सभी उत्तर देखेंउत्तर- (D) इनमें से सभी
18. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है?
A) ग्राम B) कस्बा C) नगर D) महानगर उत्तर देखेंउत्तर- (D) महानगर
19. आधुनिक काल में औद्योगीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया है?
A) शहर B) गाँव C) कस्बा D) बन्दरगाह उत्तर देखेंउत्तर- (A) शहर
20. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई?
A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था D) इनमें से सभी उत्तर देखेंउत्तर- (B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
21. निम्नलिखित में से कौन-सा पटना का प्राचीन नाम नहीं है?
A) पाटलीपुत्र B) कुसुमपुर C) अजीमाबाद D) राजगीर उत्तर देखेंउत्तर- (D) राजगीर
22. भूमिगत रेल का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ??
A) कोलकाता में B) पेरिस में C) लंदन में D) रोम में उत्तर देखेंउत्तर- (C) लंदन में
23. सामंती व्यवस्था से भिन्न किस प्रकार की प्रवृत्ति शहरी व्यवस्था में बढ़ी?
A) प्रगतिशील B) आक्रामक C) रूढ़िवादी D) शोषणकारी उत्तर देखेंउत्तर- (A) प्रगतिशील
24. आधुनिक व्यक्ति के लिए शहर किस प्रकार का क्षेत्र है?
A) सीमित क्षेत्र B) प्रभाव क्षेत्र C) विस्तृत क्षेत्र D) इनमें सभी उत्तर देखेंउत्तर- (C) विस्तृत क्षेत्र
25. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा किस वर्ष लागू की गई?
A) 1861 में B) 1870 में C) 1902 में D) 1905 में उत्तर देखेंउत्तर- (B) 1870 में
26. 1810 से 1880 तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?
A) 20 लाख B) 30 लाख C) 40 लाख D) 50 लाख उत्तर देखेंउत्तर- (C) 40 लाख
27. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई?
A) 1763 में B) 1787 में C) 1863 में D) 1887 में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1863 में
28. इंगलैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
A) 1832 में B) 1838 में C) 1848 में . D) 1881 में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1838 में
29. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया?
A) उद्योगपति वर्ग B) पूँजीपति वर्ग C) श्रमिक वर्ग D) मध्यम वर्ग उत्तर देखेंउत्तर- (D) मध्यम वर्ग
30. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी बनी?
A) अजातशत्रु B) उदायिन C) चंद्रगुप्त मौर्य D) अशोक उत्तर देखेंउत्तर- (C) उदायिन
31. मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके शासनकाल में की थी?
A) चंद्रगुप्त मौर्य B) चंद्रगुप्त प्रथम C) चंद्रगुप्त द्वितीय D) हर्षवर्द्धन उत्तर देखेंउत्तर- (A) चंद्रगुप्त मौर्य
32. पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया?
A) 1757 में B) 1764 में C) 1786 में D) 1857 में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1786 में
33. अँगरेज यात्री राल्फ फिच ने पटना की यात्रा किस वर्ष की थी?
A) 1856 में B) 1857 में C) 1858 में D) 1859 में उत्तर देखेंउत्तर- (A) 1856 में
34. सिख गुरु गोबिंद सिंहजी का जन्म किस नगर में हुआ था?
A) पटना B) अमृतसर C) लाहौर D) इलाहाबाद उत्तर देखेंउत्तर- (A) पटना
35. किन देशों में नगरों के प्रति रुझान देखा जाता है।
A) रूसी B) अमेरिकी C) यूरोपीय D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) यूरोपीय
36. लंदन भारी संख्या में किसे आकर्षित करने में सफल हुआ।
A) प्रवासियों B) स्वदेशियों C) व्यापारियों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) प्रवासियों